रिपोर्ट– राशिद पठान
झांसी! मानवता दिव्याजन सशक्तिकरण विभाग उ०प्र० कृतिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत कृष्ण पाल सिंह अधिकारी झांसी उ०प्र० द्वारा मुझे ग्राम बघेरा में देवी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ दर्शनाउपरान्त मुझे अंश नाम का बालक जिसकी उम्र 9 वर्ष थी। जिसका एक पैर घुटने से बचपन से नही था। उसको देखकर मेरा मन बड़ा व्यस्चित हो गया था। मुझे ज्ञात था कि नागरिक सुरक्षा कार्यालय झांसी उ०प्र० में दिव्यांगों के अंग प्रत्यारोपण का कैम्प लगा था अगला कैम्प कहां होगा। इसकी जानकारी सक्षम के दीपेंद्र जी से दूरभाष पर जानकारी हुई। कि को कैम्प गुरसराय ब्लाक में लगेगा इसकी जानकारी मैंने अंश के पिता जी श्री जनक सिंह को दी। जनक सिंह जी अपने बालक को लेकर गुरसराय गये। जहां पर दूसरे दिन उसका कृतिम पैर लग गया। जिसकी जानकारी डॉ सुरेन्द्र नारायण प्रांत सह सचिव जी ने लड़के के पिता जी जनक सिंह से ली। वह अति प्रसन्न थे।उक्त सूचना को सक्षम परिवार के सभी सदस्यों के साथ साझा करके अपने आप को गौरव का अनुभव कर रहा हूं।कि मैं किसी दिव्यांग बन्धु के काम आ सका

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *