झांसी! बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में फाइनेंशियल विस्डम मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ म्यूचुअल फंड एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ श्री सूर्य कांत शर्मा , संस्थान के कार्यवाहक निदेशक, अध्यक्ष छात्र क्रिया कलाप, प्रो. अनिल कुमार एवं बी आई आई सी एफ की निदेशक प्रो. डॉ शहनाज अयूब द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। श्री सूर्य कांत शर्मा जी निवेश के समस्त तरीके बताये, आयु के हिसाब से निवेश करने की स्कीम बतायी, उन्होंने कहा अपनी बचत को हर साल दस प्रतिशत बढ़ाए , सोंच समझ कर निवेश करे। पावर ऑफ कंपाउन्डींग का महत्व बताते हुए कई योजनाएं, म्युचुअल फंड के बारे मे बताया। निवेश के स्त्रोतों जैसे गोल्ड, प्रॉपर्टी इत्यादि के बारे में बताया। प्रो. अनिल कुमार ने पुष्प गुच्छ भेट कर, शॉल पहनाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यशाला कि संयोजिका प्रो शहनाज अयूब ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश बताये । उन्होंने कहा वित्तीय साक्षरता भारत में सभी कोर्स में अनिवार्य होनी चाहिए। अन्त में उन्होंने सभी अतिथियों, अध्यापकों, एवम छात्रों को धन्यवाद दिया। आई आई सी के कोऑर्डिनेटरों को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान कानपुर से म्युचुअल फंड से संदीप सिंह, झाँसी से बृजेंद्र सिंह ने भी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यशाला के सफल आयोजन में म्यूचुअल फंड के प्रतिनिध अरविंद पांडे का मह्त्वपूर्ण योगदान रहा।
