झांसी! समाज कल्याण विभाग झांसी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत “सामूहिक विवाह कार्यक्रम” का शुभारंभ मा0 जिला अध्यक्ष श्री पवन गौतम के मुख्य आतिथ्य में किले की तलहटी स्थित अर्बन हाट मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया इस दौरान मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकासत भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हम सभी ने झांसी जनपद की 496 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं से आम जनमानस को जोड़ने का कार्य किया है, जो इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शुमार सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं निराश्रित महिलाओं के विवाह की समस्याओं का निराकरण किया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी नवयुगल जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने इस आयोजन का प्रतिभागी बन दहेज प्रथा जैसी एक बड़ी कुरीति को तोड़ने का कार्य किया है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि एक ही मंच पर आप सभी को मा0 जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।कार्यक्रम में मा0 सदस्य, विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रतिभागी वर-वधुओं को बहुत-बहुत बधाई। आपका जीवन सुखमय, समृद्ध हो एवं आप अपने परिवार को सुचारू रूप से चलाते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हमारी माताएं जो निराश्रित और गरीब है उनकी बेटियों की शादी की समस्या को दूर करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को 51 हजार की धनराशि में 35 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार की विवाह सामग्री व 6 हजार रूपए खान-पान व्यवस्था हेतु प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिसके घर में बेटियां है तो उनके विवाह हेतु समाज कल्याण विभाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लिया जा सकता है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *