झांसी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अशोक निरंजन ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न का ऐलान किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न किये जाने के एलान पर भारत के समस्त किसानों का सम्मान हुआ है। इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अजय रावत, प्रदेश सचिव डॉ अनिल त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह उर्फ बबलू खंगार, युवा राष्ट्रीय लोकदल बुंदेलखंड अध्यक्ष नीरज पटेल, पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ,पूर्व बुंदेलखंड अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राकेश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता ठाकुरदास अहिरवार, अतुल गुप्ता, गौरव चौधरी, अमित गुप्ता, वृंदावन कुशवाहा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
