झांसी! बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में खादी उद्योग झाँसी द्वारा खादी उद्योग परियोजनाओं की जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का प्रारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष , संस्थान के निदेशक प्रो. दीपेन्द्र सिंह एवं खादी उद्योग के प्रबंधक श्री आर के गुप्ता ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रो. दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभियांत्रिकी के छात्र अपनी तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर खादी उद्योग मे उद्यमिता कर सकते है। उन्होंने कहा एक उद्यमी कई रोजगार दे सकता है , इससे देश का आत्मनिर्भर होने का सपना भी साकार होगा। संस्थान स्तर से यथासम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा किसी भी उद्योग को सफल बनाने में प्रोडक्ट डिजाइन, पैकेजिंग़, ब्रांडिंग पर काम करना अतिआवश्यक है । कार्यशाला की संयोजिका इनक्यूबेशन सेंटर की निदेशक प्रो शहनाज अयूब ने कहा अगर परिवार में हर प्रकार के फैब्रिक का शौक है तो उनमे एक खादी भी होना चाहिए। उन्होंने कहा खादी एक वस्त्र नहीं विचार है, खादी की प्रेरणा को युवाओ में बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक दिवस खादी दिवस के नाम से खादी वस्त्र पहनकर मनाया जाना चाहिए। खादी उद्योग से आए आर के गुप्ता जी ने प्रधान मंत्री सृजन योजना , मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । कार्यशाला के सफल आयोजन में अंकित शुक्ला , उज्जवल, वाशू का योगदान रहा।अंत में प्रो शहनाज अयूब ने सभीका आभार व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *