(मथुरा)(ए.के.शर्मा) शुक्रवार को नवागत नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी राकेश कुमार ने मथुरा के नये नगर मजिस्ट्रेट के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं को अविलंब निस्तारण कराना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। नवागत नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने पदभार ग्रहण के उपरांत समूचे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई कराने के निर्देश दिये। बिहार के सासाराम जिले के मूल निवासी पीसीएस अधिकारी राकेश कुमार खुर्जा (बुलन्दशहर) में एसडीएम के पद पर पिछले करीब ढाई साल से तैनात थे, शासन ने उनको पदोन्नति देकर मथुरा में नगर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया है। वह बांदा, देवबंद (सहारनपुर) सिकंदराबाद में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन स्वरूप त्रिपाठी, मंत्री दिलीप बागला, प्रवक्ता शरद शर्मा, रघुवीर सिंह सचेतक, ललित राजपूत संगठन मंत्री एवं मनमोहन तिवारी प्रशासनिक अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट से परिचयात्मक भेंट की।
