झांसी। एक और जहां पूरा देश अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजनों में डूबा हुआ था। वही पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना न करने देने और तभी से मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन बंद कर देने तथा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए भू माफियाओं पर कार्यवाही न होने से अक्रोशित राष्ट्रभक्त संगठन ने एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नई तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां सभी लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की खंडेराव गेट स्थित दुर्ग परिसर में बने हनुमान मंदिर पर पुरातत्व विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगा दी है। पूजा अर्चना नही करने दी जा रही। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर पर सैंकड़ों दीप प्रवज्जलित होने थे जो पुरातत्व विभाग ने नही होने दिए। उनका कहना है की योगी सरकार में सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा की सरकारी जमीनों तथा पीड़ितों की जमीनों पर भू माफिया अवैध रूप से कब्जा किए हुए है। जिन्हे कब्जा मुक्त नही कराया जा रहा है। उन्होंने धरना प्रदर्शन कर चेतावनी देते हुए
कहा की अगर उनकी मांग का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान गणेश कुशवाह, अर्पित शर्मा, राहुल वर्मा, प्रियांशु, मनीष, शिवम, सौरभ परिहार, अभिषेक, अतुल, प्रतीक, रंगबाज, अंशु, एमपी सिंह पटेल, गोविंद शर्मा, दिनेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *