केंद्र सरकार ने स्टूटेंड इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) पर पांच साल का प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि यह संगठन देश में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था के लिए खतरा है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए SIMI पर पांच साल का प्रतिबंध बढ़ाया जाता है। यूएपीए के तहत यह गैरकानूनी संगठन माना जाएगा। इस संगठन को कई आतंकी और देश की अखंडता और शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के मामलों में लिप्त पाया गया था। यह संगठन देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा है।
SIMI को पहली बार 2001 में प्रतिबंधित किया गया था। केंद्रीय खुफिया एजेंसयों क अफसरों का कहना है कि कई सालों से SIMI सरकार और पुलिस के लिए मुसीबत खड़ा करता रहा है। खास तौर पर 2005 में जब यह संगठन दो भागों में बंट गया तो इसमें से एक कट्टरवादी रास्ते पर चल पड़ा। सफदर नागोरी ने इस संगठन को आतंकवादी रास्ते पर मोड़ दिया। इसी के नेता रहे रिजाय भटकल और इकबाल भटकल ने पाकिस्तान जाकर इंडियन मुजाहिद्दीन बनाया। यह आतंकी संगठन लश्कर के साथ काम करता है और भारत पर हमले की कोशिश करता रहा है। वहीं SIMI भी इन आतंकी संगठनों का समर्थन करता है।