केन्द्रीय विद्यालय क्र 01 के कक्षा बारहबीं के छात्र योगेश कुशवाहा का चयन
रिपोर्ट– राशिद पठान
झांसी! प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 29 जनवरी को भारत मण्डपपम से परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारतवर्ष के छात्र छात्राओं, शिक्षकों व माता पिता से चर्चा करेंगे अत्यन्त हर्ष का विषय है कि हमारे झाँसी से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 01 के कक्षा बारहबीं के छात्र योगेश कुशवाहा का चयन हुआ है। विद्यालय की रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती रंजना उपाध्याय के निर्देशन में छात्र योगेश कुशवाहा द्वारा विद्यालय की अटल लैब में बना ईएमपी ड्रोन जो देश की मिलिट्री को बम को डिफ्यूज़ करने में मदद कर सकता है प्रोजेक्ट को योगेश कुशवाहा प्रधानमन्त्री जी के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय के उप प्राचार्य ए.अग्रवाल ने बताया कि शिक्षिका श्रीमती रंजना उपाध्याय एवं छात्र योगेश कुशवाहा 29 जनवरी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय के प्राचार्य नरेश बाबू अग्रवाल ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं बताया कि उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को दिखाया जायेगा

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *