आज आशादीप फाउंडेशन डी-81, शहीद नगर शालीमार गार्डेन गाजियाबाद के प्रांगण में आशा वोकेशनल टेक्निकल ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट का एल्यूमनी डे समारोह आयोजित किया गया, संयोजक एच0 के0 चेट्टी, आयोजन आशदीप फाउंडेशन संस्था की मुख्य कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार यादव रहे, सम्मानित अतिथि और बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया, तथा आशादीप है नाम हमारा, दूर करें अज्ञान, अंधेरा, जिससे बढ़ता भाईचारा गीत सभी ने मिलकर गया| सद्भाव, प्रेम, बेसहारा और कमजोर वर्गों की सेवा का संकल्प लिया, तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहने का भी वादा किया| सभी वक्ताओं ने टेक्निकल ट्रेनिंग प्रमाण-पत्र ग्रहण करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, तथा आशा वोकेशनल टेक्निकल ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट की टीचर श्याम और नीतू ने क्रांति, अरधी, सन्या और खुशबू को ट्रेनिंग दी, जरी-जरदोज़ी टीचर समा, कटिंग और टेलरिंग टीचर संजय कुमारी और निशा की बच्चों ने सराहना की, तथा कहा कि आज हमे जो प्रमाण –पत्र मिला है उसमे हमारी टीचर का महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होने ही हमें इस काबिल बनाया कि आज हम आत्म-निर्भर बन कार्य कर अपने परिवार की सेवा कर रहे है, कार्यक्रम को पूर्व पार्षद विनय चौधरी, पार्षद रवि भाटी, पार्षद पति कालीचरण जी ने भी संबोधित किया| महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने देश-प्रेम गीत प्रस्तुत कर समारोह में शामिल सभी को आत्म-विभोर कर दिया, संस्था के निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने समारोह में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया|

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि आशा वोकेशनल टेक्निकल ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण देकर उन्हे आत्म-निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य किया, जिससे बच्चे या तो कहीं अपनी सेवा प्रदान करेंगे या अपना भी व्यवसाय शुरू कर सकते है, आशादीप फाउंडेशन न केवल बच्चों को शिक्षित करने में लगा है, बल्कि वह समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम, सहयोग और समर्पण की भावना भी पैदा कर रहा है, जिससे नफरत, द्वेष, अहंकार, पाखंड, रूढ़िवाद, कुरीतियों से देशवासियों को छुटकारा मिल सके| आशादीप फाउंडेशन महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, दिव्यांगों, पीड़ितों के जीवन में प्रकाश की किरण फैलाने का कार्य कर रहा है, हमें इनका सहयोग करना चाहिए| आज हमारे देश में मंहगाई, बेरोजगारी, बेकारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, लोकतान्त्रिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है, स्वामी विवेकानंद ने युवाओं से कहा कि उठो, जागो, चलते रहो, तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय, टेक्निकल ट्रेनिंग से आप लगन, मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से आत्म-निर्भर बन रहे है, नहीं तो बेरोजगारी की हालत यह है कि उत्तर प्रदेश 60 हजार पुलिस पद के लिए 50 लाख बच्चों ने फार्म भर दिया, सरकार ने और फार्म लेने पर रोक लगा दी, युवा कुंठा का शिकार है, उसे भटकाया, भरमाया जा रहा है, शिक्षा गर्हित अवस्था में पहुँचाने का षडयंत्र किया जा रहा है, ड़ा0 अंबेदकर के कथन को याद रख शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, उन्होने कहा है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा” | नेल्सन मंडेला ने कहा है कि “शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है” | समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएँ, अभिभावक और आशादीप फाउंडेशन के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे|

भवदीय

हरिशंकर यादव
(कार्यालय मंत्री)

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *