झांसी! जनपद में वर्तमान समय में प्रचंड सर्दी का का कहर जारी हैं,जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था की सदस्या सिल्की अग्रवाल की दादी smt सुशीला अग्रवाल द्वारा बिजौली औद्योगिक क्षेत्र की मलिन बस्ती में निशुल्क संचालित उम्मीद की पाठशाला में पढ़ने वाले नन्हे विद्यार्थियों एवं नवजात शिशुओं को गर्म वस्त्र (मोजे/टोपे)वितरित किए गए । संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और यह पुनीत कार्य लगातार जारी है ।
इस पुनीत कार्य के मौके पर संस्था अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, महासचिव राजेंद्र राय, स्थानीय पार्षद रिंकू वंशकार, सिल्की अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, डागोर मोहन यादव, अनिल कुमार, प्रीति सिंह,शहनवाज, अब्दुला निजाम खान आदि सदस्य मौजूद रहे ।
