झांसी! एन०सी०सी० महानिदेशालय, नई दिल्ली निर्देशानुसार, एन०सी०सी० द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने के लिये नारी शक्ति वंदन रन का आयोजन किया जा रहा है। इस थीम को गणतंत्र दिवस की थीम के लिये चुना गया है। यह उभरती हुयी नारी शक्ति का प्रतीक है और भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में रानी लक्ष्मी बाई के वीरतापूर्ण प्रयास को मान्यता देता है। नारी शक्ति वंदन थीम की झलक स्वतंत्रता दिवस परेड, नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भी दिखाई देगी दौड़ का उदघाट्न कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई की कर्मस्थली झाँसी के किले पर किया गया। इस दौड़ को उत्तराखंड निदेशालय की मेजर शशि मेहता द्वारा किया जा रहा है।
मेजर शशि मेहता लगभग 80 किमी प्रतिदिन दौडेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा दिल्ली निदेशालय की 600 बालिका कैडिटो द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान कैडेटस भी लगभग 2 से 5 किलोमीटर तक दौड़ेगी दौड़ को झाँसी किले पर शहीद हवलदार रघुराज सिंह की पत्नी, श्रीमती संतोष कुमारी, निवासी मऊरानीपुर एवं शहीद नायक हरभजन एस सिंह की पत्नी, श्रीमती रक्षपाल कौर, निवासी नगरा, झॉसी ने संयुक्त रूप से झण्डा दिखाकर रवाना किया। जोकि झॉसी किले में शुरू होकर ग्वालियर, आगरा, वृदावन, फरीदाबाद से होते हुये नई दिल्ली में प्रधानमंत्री रैली करिअप्पा परेड ग्राउड में 27 जनवरी 24 को समाप्त होगी