झांसी। जिलाधिकारी झांसी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के आदेशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण झांसी के तत्वाधान में एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन विषयक “प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण” गांधी सभागार झांसी में आयोजित किया गया। जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ कृष्ण कुमार द्वारा मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन मुकेश कुमार जायसवाल, मोहम्मद अनीस, प्रशिक्षक आपदा प्रबन्धन आनन्द कुमार सक्सेना, भूपेंद्र पाल खत्री, अतुल अग्रवाल किलपन, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, संजय वर्मा, डॉ. पवन कौशिक, संजीव कुमार साहू, मोहम्मद फैजान, कालका प्रसाद एवं राजकुमार सिंह को प्रशिक्षण सम्बधी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।

जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं, आशा कार्यकत्री आदि लगभग 3000 से अधिक प्रतिभागियों को दिनांक 18 से 24 जनवरी तक एक दिवसीय जन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जनपद के समस्त विकास खण्डों, तहसीलों एवं स्थानीय गांधी सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा 6 टीमें गठित की गई है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *