फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रविवार शाम को ऐसा हादसा हुआ, जिससे 47 लोगों की सांसें अटक गईं। रम्पुरा पुलिया के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस पुलिया पर लटक गई। ग्रामीणों ने सावधानी बरतते हुए सवारियों को बस से बाहर निकाला।

After collision with truck roadways bus hangs in air on culvert in Bareilly

बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रम्पुरा पुलिया के पास ट्रक की टक्कर के बाद पुलिया से टकराकर बस हवा में लटक गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 45 यात्री और चालक-परिचालक की बाल-बाल बचे। हादसे के बाद सभी को दूसरी बसों में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

बरेली डिपो की बस 45 सवारियों को लेकर शाहजहांपुर की ओर जा रही थी। रम्पुरा पुलिया पर जैसे ही बस पहुंची पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई बस पुलिया से टकराने के बाद हवा में लटक गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। 47 लोगों की सांसें अटक गई।
स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला गया। चालक शकील ने बताया कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दूसरी बसों में बैठाकर यात्रियों को गंतव्य की ओर भेज दिया गया। परिचालक धर्मपाल ने डायल 112 पर हादसे की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया।
खाई में घुसे कंटेनर से टकराया ट्रक
उचसिया मोड़ के पास कोहरे में एक कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया। पीछे से आ रहा मटर भरा ट्रक भी कंटेनर से जा भिड़ा। हादसे में ट्रक के चालक को मामूली चोटें आईं हैं। फतेहगंज पूर्वी के ही एक अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाया।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *