Dunki Box Office Collection Day 17 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से शाह रुख खान की फिल्म डंकी की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। रिलीज के तीसरे शनिवार को इस मूवी का कलेक्शन पटरी पर लौटते हुए नजर आया है जिससे कुल कमाई में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 17वें दिन डंकी ने कितना कारोबार किया है।
Dunki Box Office Collection Day 17 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से शाह रुख खान की फिल्म डंकी की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। रिलीज के तीसरे शनिवार को इस मूवी का कलेक्शन पटरी पर लौटते हुए नजर आया है जिससे कुल कमाई में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 17वें दिन डंकी ने कितना कारोबार किया है।
जिसका अंदाजा आप ‘डंकी’ के 17वें दिन के बॉक्स ऑफिस कारोबार के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। ऐसे में एक नजर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के 17वें दिन की कमाई पर डालते हैं।
‘डंकी’ ने 17वें दिन कमाए इतने करोड़
नए साल के बाद से इस पूरे सप्ताह शाह रुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का हाल कमाई के मामले में बेहद सुस्त रहा। सोमवार के बाद से हर दिन लगातार इस फिल्म का कारोबार धड़ाम से नीचे गिरते देखा गया, जिससे ‘डंकी’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी प्रभावित हुआ। ऐसे में अब रिलीज के 17वें दिन ‘डंकी’ की कमाई एक बार से ट्रैक पर लौटती हुई नजर आ रही है।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार रिलीज के तीसरे शनिवार को शाह रुख खान की ‘डंकी’ ने 3.50 करोड़ का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। शुक्रवार के लिहाज से शनिवार को इस मूवी की कमाई में करीब 1.25 करोड़ का इजाफा हुआ है, पिछले दिनों के खराब प्रदर्शन के हिसाब से ‘डंकी’ के लिए ये कारगार साबित हुआ है।
शाह रुख खान की टॉप-5 मूवीज में ‘डंकी’
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन का इनाम ‘डंकी’ को मिला है। अब ये फिल्म शाह रुख खान की फिल्मी करियर की उन टॉप-5 मूवीज में शामिल हो गई है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में गर्दा उड़ाया है।
फिल्म | कलेक्शन |
जवान | 643 करोड़ |
पठान | 543 करोड़ |
चेन्नई एक्सप्रेस | 227 करोड़ |
डंकी | 212 करोड़* |
दिलवाल | 148 करोड़ |
शाह रुख खान की ‘डंकी’ के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ गौर किया जाए तो अब इस मूवी ने नेट 212.22 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है। इस शनिवार की तरह तीसरे रविवार यानी रिलीज के 18वें दिन भी ‘डंकी’ की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिससे ये टोटल कलेक्शन और अधिक बढ़ता हुआ दिखेगा।