झाँसी! सदर विधायक रवि शर्मा एवं झांसी महापौर बिहारी लाल द्वारा ड्रीमलैंड झांसी महोत्सव क्राफ्ट मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मेले में घूम कर दुकानों पर रुक कर उनका जायजा लिया झूले का भी आनंद लिया मेले में लगी एक दुकान गुब्बारे की जहां पर विधायक और महापोर द्वारा रुक कर गुब्बारे बंदूक से फोड़े गए इस बार मेले में कई प्रकार के नए-नए झूले भी लगे हैं और आकर्षण का केंद्र की बात करें तो फिश टनल इस बार झांसी महोत्सव में सभी के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनकर तैयार होने जा रहा है फिश टनल में अंदर जाने पर चारों ओर हर तरफ देखने पर आपको छोटी से लेकर बड़ी मछली नजर आएंगी आपको अंदर रंग-बिरंगी लाइटों का भी आनंद मिलेगा जो जनता को काफी पसंद आने वाला हैं इस अवसर पर कमल सहगल, रविंद्र कपूर, प्रियंका साहू सभासद, प्रदीप खटीक, मनीष गुप्ता, मोहम्मद तारीख, संतोष साहू, पंकज शुक्ला,चौधरी फिरोज, मोनू तिवारी, विकास खत्री, मनमोहन मनु, सौरभ मिश्रा, सुदर्शन सांवरे, बल्ले अग्रवाल, मेला मैनेजर राजेश कुमार,आरडी उपस्थित रहे और वहीं दूसरी ओर सभी अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया, अमित कुमार साहू की रिपोर्ट