सोनभद्र की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ विधायक रामदुलार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने निचली अदालत के द्वारा सुनाए गए फैसले को रद्द करने की गुहार लगाई है। अदालत का फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने की भी अपील की गई है।

Ramdular Gond MLA: दुष्कर्म मामले में बीजेपी विधायक राम दुलार गोंड को 25  साल सश्रम करावास की सजा, 10 लाख रुपए अर्थदंड - BJP MLA Ramdular Gond  sentenced to 25 years rigorous

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिए गए दुद्धी के भाजपा विधायक रामदुलार गोंड ने सजा रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विधायक की अर्जी पर हाईकोर्ट ने निचली अदालत के साथ ही विपक्षी और राज्य सरकार से रिकॉर्ड तलब करते हुए चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। मामले की सुनवाई फ्रेश केस तौर पर ही होगी।

सोनभद्र की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ विधायक रामदुलार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने निचली अदालत के द्वारा सुनाए गए फैसले को रद्द करने की गुहार लगाई है। अदालत का फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने की भी अपील की गई है। सोनभद्र की स्पेशल कोर्ट ने 15 दिसंबर को विधायक रामदुलार को 25 साल की कैद और 10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।

बता दें कि राम दुलार गोंड सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई। विधायक रामदुलार के खिलाफ 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *