BPSC TRE 2.0 बीपीएससी द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन की परीक्षा में पूछे गये एक प्रश्न पर राजनीति शुरु हो गई है। परीक्षा में पूछे गये I.N.D.I.A.का फुल फॉर्म ने राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस प्रश्न ने भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों को नीतीश सरकार और शिक्षक भर्ती पर सवाल खड़ा करने का मौका दे दिया है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 2) के आखिरी दिन की परीक्षा में पूछे गये एक प्रश्न पर राजनीति शुरु हो गई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के 58वें प्रश्न में पूछा गया है, “हाल ही में बने विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन, I.N.D.I.A.का फुल फॉर्म क्या है?”इस प्रश्न ने भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों को नीतीश सरकार और शिक्षक भर्ती पर सवाल खड़ा करने का मौका दे दिया है। भाजपा समेत तमाम विपक्षी दल अब नीतीश सरकार की नियत पर सवाल उठा रहे हैं।