Chhote Sarkar Killed दानापुर में अतीक अहमद जैसा हत्याकांड हुआ है। बृहस्पतिपवार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कैदी को बेउर जेल से लाया गया था। मौके से दो शूटर भी गिरफ्तार किए गए हैं। मृतक कैदी की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है।

Chhote Sarkar Killed दानापुर में अतीक अहमद जैसा हत्याकांड हुआ है। बृहस्पतिपवार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कैदी को बेउर जेल से लाया गया था। मौके से दो शूटर भी गिरफ्तार किए गए हैं। मृतक कैदी की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है।

‘छोटे सरकार’ पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से पूर्व विधायक चितरंजन के भाई और चाचा की हत्या के आरोप में जेल में था। पुलिस ने वारदात में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्‍या का संदेह मनोज माणिक गिरोह पर है। मृतक की नौबतपुर के एक गिरोह से भी पुरानी अदावत थी।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रजन सिंह का पुत्र छोटे सरकार उर्फ अभिषेक कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहटा थाना में आधा दर्जन मारपीट, छीना-झपटी के मामले दर्ज हैं। नौबतपुर मसौढ़ी एवं जहानाबाद थाना में हत्याकांड का आरोपी था। पूर्व विधायक के स्वजनों के हत्याकांड में छोटे सरकार अपने बड़े भाई राहुल कुमार के साथ जेल में बंद था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *