संसद की सुरक्षा में बुधवार को जो सेंध लगी, उसकी तपिश अब तक शांत नहीं हो सकी. शायद इतनी जल्दी हो भी न क्योंकि भारत सरकार जांच की बात कर रही है और विपक्ष लापरवाही का आरोप लगा रहा है. इस बीच आरोप प्रत्यारोप का भी एक चक्र शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश और बीजेपी के अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने कहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली एक महिला नीलम आजाद कांग्रेस की सक्रिय सदस्य है और वह इंडिया गठबंधन की समर्थक है. मालवीय ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एक महिला भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करती नजर आ रही है. नीलम आजाद को अमित मालवीय ने आंदोलनजीवी कहा है.
