ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार बिग बॉस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं नजर आ रहे हैं। दोनों ने उडारियां शो में काम किया है। यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। हालिया एपिसोड में ईशा ने अभिषेक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अब दोनों की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस चेतना सिंह ने शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है।

सलमान खान के शो बिग बॉस में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच शो में बने रहने का कंप्टीशन होते देखने को मिलता है। दोनों एक्स लवर्स हैं और अक्सर इनका एक दूसरे से झगड़ा होते देखने को मिलता है। हाल ही में अंकिता और खानजादी के सामने अभिषेक को लेकर कुछ खुलासे किए। अब दोनों के साथ शो उडारियां में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चेतना सिंह ने ईशा की बात पर रिएक्ट किया है।

चोतना ने ईशा के झूठ की खोली पोल

चेतना ने सोशल मीडिया पर ईशा को उनके बिहेवियर के लिए लताड़ लगाई है। उन्होंने बातों ही बातों में एक्ट्रेस की पोल खोल कर रख दी। चेतना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “और कितना झूठ बोलना है!!! भगवान से डरो। सिर्फ इसलिए कि उस वक्त सिचुएशन कुछ और थी, तो तुम इतना झूठ बोल गए। चिंटू ने सीख लिया है कैसे बोलना है। आपको भी सच बोलना सीख लेना चाहिए।”

ईशा को दिया डेयर

उन्होंने आगे लिखा, “मैं आपको डेयर देती हूं अभिषेक के नाम के बिना गेम खेलना। दम है तो अभी के अलावा गेम खेल कर दिखाओ। जब दिखना होता है उस पर झूठे इल्जाम लगना शुरू कर देते हो। तुम कुछ भी बोलोगी। जो भी बातें हो रही हैं, वह झूठ हैं। मैं अभिषेक को सपोर्ट करती हूं।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *