Rajasthan New CM जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक बने 54 वर्षीय शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निकट माने जाते हैं। शर्मा को सीएम बनाने से हमेशा चौंकाने वाले फैसले करने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है। शर्मा के साथ दूसरी बार विधायक बनी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री होंगे।

Rajasthan New CM सभी कयासों और संभावनाओं को विराम देते हुए भाजपा ने पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना है। अपने नाम की सीएम के रूप में घोषणा होने पर एक बार तो खुद शर्मा भी चौंक गए थे। भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री तक कुर्सी पर पहुंचने वाले शर्मा पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

सांगानेर सीट से विधायक हैं होने वाले सीएम

जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक बने 54 वर्षीय शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निकट माने जाते हैं। शर्मा को सीएम बनाने से हमेशा चौंकाने वाले फैसले करने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है। शर्मा के साथ दूसरी बार विधायक बनी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री होंगे। वहीं आरएसएस पृष्ठभूमि के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *