लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में गौतम गंभीर के साथ हुए झगड़े के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत काफी गुस्सा हैं। उन्होंने गुरुवार को अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और पोस्ट के जरिए निकाली। इस दौरान उन्होंने बताया कि गंभीर ने उन्हें मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा था। हालांकि, अब उन्हें इन वीडियो को पोस्ट करने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, इंडिया टुडे की खबर के अनुसार एलएलसी कमिश्नर ने इस तेज गेंदबाज को कानूनी नोटिस भेजा है।
श्रीसंत को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। साथ ही यह भी मेंशन किया गया है कि श्रीसंत से बातचीत तभी की जाएगी जब वह सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो हटा देंगे।
इस विवाद में अंपायरों ने भी अपनी रिपोर्ट भेजी है, लेकिन श्रीसंत के उन्हें ‘फिक्सर’ कहने के दावे के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।