मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने आएंगे। बता दें कि गुरुवार की देर शाम को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। इन नतीजों से यह अनुमान लगाया जा सकेगा कि मध्य प्रदेश में आखिर किसकी सरकार बन सकती है। हालांकि, यह चुनाव आयोग तो तीन दिसबंर को ही स्थिति साफ करेगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार 77.15 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सनद रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब सभी को तीन दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी दिन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

जन की बात में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला

जन की बात एग्जिट पोल में भाजपा को 100-123 सीटें, जबकि कांग्रेस को 102-125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। हालांकि, बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होगी।

पार्टी सीटें
भाजपा 100-123
कांग्रेस 102-125
अन्य 5

सरकार बनाने के लिए 116 के जादुई आंकड़े की जरूरत

मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को सरकार का गठन करने के लिए 116 के जादुई आंकड़े की जरूरत होगी। हालांकि, एग्जिट पोल अब सामने आ रहे हैं, लेकिन तीन दिसबंर को स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।

TV9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। टीवी9 भारतवर्ष और पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, तीन दिसंबर को स्थिति पूर्णत: स्पष्ट होगी, लेकिन एग्जिट पोल में भाजपा को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और 0-6 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में खिल रहा कमल

रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा को 118-130, कांग्रेस को 97-107, जबकि 0-2 सीटें अन्य को मिल सकती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *