लखनऊ, 23 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कैरियर काउन्सिलिंग सेल के तत्वावधान में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 व 12 के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे प्रतिनिधियों से उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया को समझा। इस ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ में इंग्लैण्ड, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैण्ड, आयरलैण्ड, दुबई (यूएई), फ्राँस, मलेशिया, फिनलैण्ड, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, मॉरीशस एवं भारत समेत 16 देशों के 90 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी प्रदान की। ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ की खास बात रही कि इसमें छात्रों को विदेश में उच्चशिक्षा, स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) एवं एडवांस प्लेसमेन्ट (एपी) प्रोग्राम की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने का अनूठा अवसर मिला।

            यूनिवर्सिटी फेयर का शुभारम्भ करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि 12वीं के बाद छात्र किसी द्विविधा में न रहें, उन्हें अपना लक्ष्य मालूम हो और वे मानसिक रूप से सशक्त रहें यूनिवर्सिटी फेयर के अन्तर्गत विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टाल लगाये गये थे, जिनमें आस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी, कैनडा की यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरिया, आयरलैण्ड के ट्रिनिटी कालेज डबलिन, जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ टोकियो, सिंगापुर की पी.एस.बी. एकेडमी, स्विटजरलैंड के बिजनेस एण्ड होटल मैनेजमेन्ट स्कूल, जर्मनी के इन्स्टीट्यूट ऑफ यूरोपियन लैग्वेज समेत विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों के 90 से अधिक स्टाल लगाये गये थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *