आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। अगर आप का आधार कार्ड 10 साल से भी ज्यादा पुराना है और आपने अभी तक उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए यह काम जल्द से जल्द कराना बेहद ही जरूरी है।
आप 14 जून तक अपने आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। कहां कर सकते हैं ऑनलाइन अपडेट आप अपने आधार कार्ड को myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर फ्री में ऑनलाइन तरीके से अपडेट कर सकते हैं। हालांकि अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर या फिर आधार सेंटर के जरिए अपने आधार को अपडेट कराते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी। इस बारे में UIDAI ने एक ट्वीट भी किया है।
इस ट्वीट के मुताबिक अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और अभी तक अपडेट नहीं हुआ है तो अपने आधार कार्ड पर अपनी डेमोग्राफिक डिटेल जरूर अपडेट करें।
इस तारीख तर फ्री में करा सकते हैं अपडेटUIDAI सभी आधार यूजर्स को 15 जून तक फ्री में इसे अपडेट करने का मौका दे रहा है। हालांकि आप केवल माई आधार पोर्टल के जरिए ही फ्री में इस सर्विस का फायदा ले पाएंगे। आधार सेंटर पर जाकर अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।
आइये अब ये भी जान लेते हैं कि माई आधार पोर्टल के जरिए फ्री में आधार को कैसे अपडेट कर सकते हैं। ऐसे अपडेट कर सकते हैं आधार कार्डसबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद लॉगइन करके अपना नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपडेट आधार ऑनलाइन पर जाएं।
इसके बाद आपको डेमोग्राफिक ऑप्शन की लिस्ट में से एड्रेस को सेलेक्ट करके अपडेट आधार पर क्लिक करें। इसके बाद आपको स्कैन की हुई कॉपी को डाउनलोड करके सारी डेमोग्राफिक डिटेल को इंटर करें। इसके बाद आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट किया जाएगा।