दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब काबुल से आ रही एरियाना अफगान एयरलाइन की एक फ्लाइट गलती से उस रनवे पर लैंड हो गई, जहां से एक दूसरी फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी। डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नियामक ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट FG-311 (काबुल-दिल्ली) ऑपरेट कर रही एरियाना अफगान एयरलाइंस A310 एयरक्राफ्ट को रनवे 29L पर लैंड करने की मंजूरी दी गई थी। हालांकि, विमान रनवे 29R पर लैंड हो गया।

उन्होंने बताया कि अफगान एयरलाइन के विमान के पायलट-इन-कमांड ने बताया कि चार नॉटिकल माइल्स पर उनका ‘इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम’ (आईएलएस) से संपर्क टूट गया और विमान दाईं ओर मुड़ गया, जिसके बाद कैप्टन ने रनवे 29-आर पर विमान को उतारा।

आईएलएस एक सटीक रेडियो नेविगेशन सिस्टम है, जो विमान को कम दूरी का मार्गदर्शन प्रदान करती है, जिससे वह रात में, खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के दौरान रनवे तक पहुंच सकता है।

पायलट-इन-कमांड के अनुसार, 4NM पर उसका इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम चला गया और एयरक्राफ्ट दाईं ओर मुड़ गया, जिसके बाद कैप्टन ने RWY 29R पर विज़ुअल अप्रोच के साथ लैंड किया। डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि साथ ही एटीसी ने कन्फर्म किया कि FG 311 को RWY 29L के लिए लैंडिंग क्लीयरेंस दिया गया था। कैप्टन ने भी माना कि उसे सिर्फ RWY 29L के लिए क्लीयरेंस मिला था।

अधिकारी ने कहा कि पायलट-इन-कमांड ने आरोप लगाया कि फाइनल अप्रोच फिक्स के बाद जब एयरक्राफ्ट रनवे 29L के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम पर सेट था, तो दोनों इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम सिस्टम खराब हो गए।

फाइनल अप्रोच फिक्स (FAF) एक इंस्ट्रूमेंट अप्रोच प्रोसीजर के फाइनल अप्रोच सेगमेंट की शुरुआत है।

पायलट-इन-कमांड ने अधिकारियों को बताया, “खराब विजिबिलिटी और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम गाइडेंस के फेल होने की वजह से, एयरक्राफ्ट अनजाने में तय रास्ते से भटक गया। हमें दिल्ली टावर ने अप्रोच के दौरान किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं दी थी।”

अधिकारी के मुताबिक, लैंडिंग के बाद पायलट ने कहा कि उसने देखा कि वह रनवे 29R पर लैंड कर गया था।

पायलट-इन-कमांड ने कहा कि रनवे का यह बदलाव इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम के फेल होने और लो विजिबिलिटी में लैटरल गाइडेंस के नुकसान की वजह से हुआ। हालांकि, वहीं डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि यह साफ नहीं है कि एयरक्राफ्ट के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम में कोई दिक्कत थी या नहीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *