
लखनऊ) बीकेटी
राजधानी के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। बीजेपी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा का कहना है कि विभाग द्वारा करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है।
नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य सवालों के घेरे में
स्थानीय किसानों का आरोप है कि नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर पानी का कचरा सड़क के किनारे निकाल कर रख दिया जाता है, जिसे उठाया नहीं जाता। इससे सिल्ट पुनी नहर में जाती है और पानी अवरुद्ध होता है।
तिरंगा महाराज ने लगाया आरोप
किसान नेता दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने बताया कि नहरों में पानी भरा हुआ है, लेकिन सफाई के नाम पर पानी का कचरा सड़क के किनारे निकाल कर रख दिया गया है। उनका आरोप है कि विभाग द्वारा ठेकेदार से सांठ गांठ कर सिल्ट सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
माधवपुर गांव के किसानों की समस्या
माधवपुर गांव के किसानों ने बताया कि बीते 4 साल से उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा है, जिससे खेत बंजर हो गए हैं।
तिरंगा महाराज की मांग
तिरंगा महाराज ने मांग की है कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और नहरों की सिल्ट सफाई का काम पारदर्शी तरीके से किया जाए।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
संबंधित अधिशासी अभियंता ने फोन नहीं उठाया, जबकि उपजिलाधिकारी बीकेटी साहिल कुमार ने कहा कि जानकारी हुई है, इस मामले की जांच कराई जाएगी।
