Oppo अपनी नई फ्लैगशिप Find X9 सीरीज को भारत में कल लॉन्च करने जा रहा है और अब लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की इस साइट पर लीक हो गए हैं। इसके साथ ही स्पेसिफ़िकेशन की लीक्स ने टेक जगत में तहलका मचा दिया है। दोनों मॉडलों में MediaTek Dimensity 9500 चिप्सेट, ऑन-बोर्ड स्टोरेज और रैम के बड़े वेरिएंट, और Hasselblad के साथ ट्यून किया गया कैमरा सिस्टम शामिल है, जो फोटो प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा है।

Poorvika.com पर सहित कई विश्वसनीय स्रोतों ने खुलासा किया है कि Find X9 की शुरुआती कीमत लगभग 74,999 रुपए हो सकती है, जबकि Pro वर्ज़न करीब 99,999 रुपए तक जा सकता है।

Oppo Find X9 सीरीज में दोनों फोनों के डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी को लेकर काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि Find X9 में प्रीमियम मेटल-ग्लास बॉडी के साथ 6.7-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा, जो ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी में जबरदस्त प्रदर्शन दे सकता है। वहीं Find X9 Pro इससे भी बेहतर 6.82-इंच का QHD+ 120Hz LTPO AMOLED पैनल पेश कर सकता है, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और HDR कंटेंट के लिए बढ़िया माना जा रहा है।

दोनों ही मॉडल MediaTek के दमदार Dimensity 9500 प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है और हाई-एंड गेमिंग, मल्टीटास्किंग तथा AI प्रोसेसिंग में टॉप-क्लास प्रदर्शन दे सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Find X9 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं Find X9 Pro Hasselblad के को-ब्रांडिंग वाले प्रो-ग्रेड कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP Sony LYT-800 प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकते हैं।

बैटरी क्षमता भी सीरीज की खासियत है Find X9 में लगभग 7,025 mAh और X9 Pro में 7,500 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ लंबी बैटरी लाइफ देगी। दोनों फोन Android 15 आधारित ColorOS के साथ आएंगे, जिससे परफॉर्मेंस और यूजर अनुभव और बेहतर होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *