बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है। पहले दो घंटे में वोटिंग का टर्नआउट 14.55 फीसदी रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण ने ऐसा इतिहास रचा, जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। आजादी के बाद पहली बार 65.08% की जबरदस्त वोटिंग दर्ज की गई और अब दूसरे चरण की बारी आज है। जनता में जो उत्साह पहले चरण में दिखाई दिया, उससे भी बड़ा जोश दूसरे चरण में देखने को मिल सकता है। माहौल ऐसा है कि पहले चरण का रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। पहले चरण की तुलना में इस बार 2 जिले और 1 सीट ज्यादा हैं, इसलिए वोटिंग प्रतिशत के नए रिकॉर्ड बनने की मजबूत उम्मीद है।

 पटना में दूसरे चरण की वोटिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार बिहार में इतनी बड़ी संख्या में मतदान हुआ है और इसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तिगत अनुभव में पहली बार लोग खुलकर बता रहे हैं कि वे विकास के लिए वोट कर रहे हैं। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जो नेता खराब मौसम में घर से बाहर नहीं निकलते, वे अब अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कटिहार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुबह 9:30 बजे तक जिले में औसतन 13.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मतदान प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में 15.9 प्रतिशत में दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम मतदान कदवा विधानसभा क्षेत्र में 12.12 प्रतिशत में हुआ है। अन्य क्षेत्रों में कोढ़ा में 14.45 प्रतिशत , मनिहारी में 13.79प्रतिशत , बरारी में 13.77प्रतिशत बालरम्पुर में 13.18 प्रतिशत और कटिहार में 12.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि 248 मतदान केंद्रों का मतदान प्रतिशत अप्राप्त है। सुबह के समय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

पूर्वी चंपारण 14.11

शिवहर 13.94

सीतामढ़ी 13.49

सुपौल 14.85

अररिया 15.34

किशनगंज 15.81

पूर्णिया 15.54

भागलपुर 13.43

बांका 15.14

कैमूर 15.08

रोहतास 14.16

अरवल 14.95

जहानाबाद 13.81

औरंगाबाद 15.43

गया जी 15.97

नवादा 13.46

जमुई 15.77

कुल 14.55

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *