केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सिद्ध किया है कि वे आतंकियों को पाताल से भी ढूंढकर दंड देंगे। अब वे दुनिया में कहीं नहीं छिप सकते। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनएसजी के अब तक छह हब बन चुके हैं। अब अयोध्या में भी एनएसजी हब बनने जा रहा है। आतंकी हमलों का मुहंतोड़ जवाब देंगे। इन सभी स्थानों पर एनएसजी के कमांडो 365 दिन और 24 घंटे तैनात रहेंगे।

अमित शाह ने ये बातें मंगलवार को गुरुग्राम के मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 41वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं। शाह ने यहां स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया। 141 करोड़ से आठ एकड़ भूमि पर बनने वाले इस सेंटर में आतंकवाद का सामना करने वाले स्पेशल कमांडो की अत्याधुनिक ट्रेनिंग होगी। शाह ने कहा कि जब से एनएसजी की स्थापना की गई है तभी से ही जवान देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं और कई मोर्चे पर सफल हुए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा के तीन सूत्रों के साथ समर्पण, साहस, राष्ट्रभक्ति को अपना गुण बनाकर एनएसजी ने चार दशकों से देश में आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है। अयोध्या में भी एनएसजी का नया हब बनने जा रहा है। इस हब के जवान उस जोन पर आने वाले किसी भी आकस्मिक आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार और उपलब्ध रहेंगे। एनएसजी के छह हब- मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और जम्मू में हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *