यूपी के सभी 75 जिलों में वाल्मिकि जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। योगी सरकार ने महर्षि वाल्मिकि के अवतरण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में लिखा-‘’रामो विग्रहवान् धर्म:’ समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन! महाग्रंथ ‘रामायण’ हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “महर्षि वाल्मीकि ने विश्व में सनातन संस्कृति को स्थापित करने का काम किया। उत्तर प्रदेश के लोगों को महर्षि वाल्मीकि की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उधर, हिन्दू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने और मुजाहिदीन आर्मी बनाकर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत व्यवस्था कायम करने का मंसूबा रखने वाले पांच आरोपियों को एटीएस-एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हामिद अंसारी ने सोमवार को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर देने के आदेश दिए हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 29 सितंबर को पांच अभियुक्तों सुलतानपुर के अकमल रजा, सोनभद्र के सफील सलमानी उर्फ अली रजबी, घाटमपुर कानपुर के मो. तौसीफ पुत्र इसरार अहमद, रामपुर के कासिम अली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 30 सितंबर को इस समूह का मुखिया और पूरे आपराधिक एंव देश विरोधी षड़यन्त्र का सरगना फतेहपुर निवासी मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया था। वह मल्लपुरम केरल में रह रहा था।

सीताराम नाम प्रचार-प्रसार संस्था चंदौली की ओर से चंद्रमा विश्वकर्मा की जनहित याचिका में पत्नियों से पतियों को सुरक्षित रखने की मांग की गई थी। इसमें कहा गया था बड़ी संख्या में पति अपनी पत्नियों द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं। पुरुषों की महिलाओं से सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की गई थी।

यूपी की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक से लौट रहे सगे भाई-बहन को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में भाई और बहन दोनों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश से मानसून वापसी 30 सितंबर तक संभावित थी। मानसून वापसी की रेखा प्रदेश में झांसी पर आकर टिक गई। इसके बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान से मौसमी गतिविधियां बदल गईं। बारिश का नया दौर शुरू हो गया।

मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में लाश कैसे पहुंची? यह सवाल हर किसी की जुबान पर है। बताया जा रहा है कि लाश 10 दिन से अधिक पुरानी है। देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मामले की जांच के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अदालत के अधिकारियों और अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से इसे नजरअंदाज करने और दोषी वकील को चेतावनी देकर छोड़ देने को कहा। इधर, पुलिस ने भी कोर्ट परिसर में पूछताछ के बाद किशोर को छोड़ दिया।

हाईवे पर श्याम वाटिका नाम से कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलोनी में सुरक्षा की जिम्मेदारी दो गार्ड्स को दी गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात तीन युवक कॉलोनी में चोरी करने घुसे थे। गार्ड्स ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य मौके से भाग गए।

रायबरेली में दलित हरिओम हत्या पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संयुक्त निंदा प्रस्ताव भी जारी किया गया है। इससे पहले अजय राय भी परिजनों से मिलने पहुंचे।

फेसबुक पर पूजा ने आईडी बना रखी है। 3400 से अधिक लोग इस पर जुड़े हुए हैं। यहां पूजा की ओर से कई रील्स डाली गई हैं। हत्या से पहले पूजा ने एक रील डाली, जिसमें वह हवन यज्ञ के सामने बैठी हैं। इस पर लिखा कि जीना मरना सुख दुख हार जीत, अब सोचना छोड़ दिया… क्योंकि…

लखनऊ में डेयरी संचालक रमेश की पत्नी रेनू का कत्ल उसके बेटे निखिल ने किया था। ऑनलाइन गेम के लती बेटे के सामने मां चीखती और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वह पेचकस से गर्दन गोदता रहा। खुलासे के बाद आरोपी बेटा गिरफ्तार हो गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *