बिहार में हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर नजर आने लगा है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश से शहर से लेकर गांवों तक पानी भर गया है। सड़क, रेल और विमान सेवा प्रभावित हुई है। छपरा, सीवान, मोतिहारी और गोपालगंज में शनिवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आगंनबाड़ी केंद्रों में भी शनिवार को छुट्टी है। जगह-जगह सड़कें पानी में डूब गई हैं। खेतों में खड़ी फसल भी खराब हो गई। राजधानी पटना, सीवान, सासाराम समेत अन्य शहरों में भी मोहल्लों में पानी भर गया है। दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया।

छपरा के डीएम ने शनिवार को सारण जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। खासकर सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश और जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

गोपालगंज के डीएम ने भी आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद करने को कह दिया। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जलजमाव हुआ है। मक्का, गन्ना, सब्जी और तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई है।

राजधानी में लगातार बारिश से शनिवार को कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। बायपास से सटे मोहल्लों में फिर से बरसाती पानी जमा हो गया. इससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुडको और नगर निगम के कर्मी जल निकासी अभियान में जुट गए। शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए क्यूआरटी सक्रिय हो गई।

सीवान में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश होने से पूरा जनजीवन शनिवार को अस्तव्यस्त हो गया। सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है। शहर में बिजली व्यवस्था पिछले 10 घंटे से चरमरा गई। हर इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप है। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार सुबह को मुजफ्फरपुर शहर में एमआईटी सहित कई इलाके की बिजली गुल रही। एसकेएमसीएच (मेडिकल) से एमआईटी में आ रही 33 केवीए लाइन में फॉल्ट आने से तड़के 4:00 बजे ब्रेकडाउन हो गया। दूसरे सोर्स का इस्तेमाल कर सिकंदरपुर पावर स्टेशन से बिजली आपूर्ति कराई जा रही है। विभाग का कहना है कि दो-दो घंटे के रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति हो रही है। इससे भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

शनिवार सुबह आई आंधी और पानी से मुजफ्फरपुर-सीवान रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास ओएचई पर एक पेड़ गिर गया। इससे ओवरहेड वायर टूट गया और ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इससे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दरभंगा-नई दिल्ली 02569 क्लोन एक्सप्रेस को रोका गया। यहां है। 12566 बिहार संपर्क क्रांति को आगे के लिए रवाना किया गया। बताया जाता है कि इस ट्रेन को छपरा कचहरी तक रोक-रोककर उसका परिचालन होगा। 12553 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकी रही।

सासाराम में भी बारिश और जलजमाव से अव्यवस्था का आलम हो गया। नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर, डीएसपी आवास, गीताघाट कॉलोनी समेत अन्य इलाके जलमग्न हो गए। ताराचंडी फोरलेन पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

मां तुतला भवानी झरने से निकला बाढ़ का पानी 3.5 फीट ऊपर तक बहर रहा है, क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप है। डैम के साइड में टूट गया है, जिससे चटनी बिगहा समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। तिलौथू प्रखंड के कोरड़, नयागांव, उचैला समेत धा दर्जन गांवों में बाढ़ के हालात हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *