विजडम इंडिया।
देहरादून, 29 सितम्बर 2025।
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून में कल 30 सितम्बर 2025, शनिवार को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत आज महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा की श्रृंखला में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाना है।
इस कार्यक्रम में देहरादून की आमजन, विशेषकर महिलाएँ, अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएँगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्षा सुश्री कुसुम कंडवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ प्रेमनगर, सुश्री रीना राठौर उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम में तीन विशेष सत्र होंगे—
• व्यक्तित्व विकास विषय पर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सुश्री संवेदना शुक्ला अपना प्रेजेंटेशन-स्पीच देंगी।
• उद्यमिता वार्ता में फाउंडर एसोसिएट्स डिजिटल एडवर्क्स 365, श्री विनम्र ऐरन युवाओं और महिलाओं को डिजिटल युग की संभावनाओं और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करेंगे।
• आत्मरक्षा कार्यशाला में नेशनल किकबॉक्सर एवं एमएमए प्लेयर श्री अभिषेक आत्मरक्षा की तकनीकों और सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों पर मार्गदर्शन देंगे।
यह कार्यक्रम सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण की प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन से संभव हो रहा है। डॉ. अतुल कृष्ण ने सदैव इस बात पर बल दिया है कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य समाज में संवेदना, सेवा और संस्कार का संचार करना है।
इस पूरे आयोजन का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन की दूरदर्शी सोच के अनुरूप किया जाएगा। डॉ. ऐरन का मानना है कि “सशक्त नारी ही सशक्त परिवार, समाज और राष्ट्र की आधारशिला है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे, बल्कि सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों से भी जुड़ी हो।”
सुभारती विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा और संस्कृति इस प्रकार के आयोजनों में सदा झलकती रही है। यहां शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा, संस्कार और समाजोपयोगी कार्यों की ओर अग्रसर करने का साधन है।
आज का यह आयोजन नारी शक्ति को सम्मान और सशक्तिकरण का नया आयाम प्रदान करेगा तथा प्रतिभागियों में एक नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *