टेक कंपनी Microsoft की ओर से इसके नए प्रीमियम टैबलेट Surface Pro 12 inch (2025) के लिए भारत में प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इन डिवाइस को कंपनी ने अपने Copilot+PC लाइनअप का हिस्सा बनाया है और इसमें कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ 2-इन-1 डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि 165 डिग्री फुल फ्रिक्शन किकस्टैंड और डिटैचेबल Surface Keyboard की मदद से इसे टैबलेट के अलावा लैपटॉप की तरह भी यूज किया जा सकता है।

नए Surface Pro में 12 इंच का PixelSense LCD टच-स्क्रीन डिस्प्ले 2196×1464 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 240ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इसमें 3:2 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट, 400nits की ब्राइटनेस और 1200:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इस टैबलेट का वजन केवल 696 ग्राम है और मोटाई महज 7.8mm है। यह पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon X Plus 8-core चिपसेट इसका हिस्सा है।

सुरक्षा के लिए नए टैबलेट में Microsoft Pluton TPM 2.0, Windows 11 Secured-PC, Windows Hello Face Authentication और Microsoft Defender सब मिलते हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 1080p फुल HD Surface Studio फ्रंट कैमरा और 10MP अल्ट्रा HD प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल स्टूडियो माइक्रोफोन दिए गए हैं।

ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस वाले Surface Pro में मिलने वाली दमदार बैटरी के साथ 16 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक और 12 घंटे तक का वेब ब्राउजिंग बैकअप मिल जाता है।

Surface Pro 12 inch (2025) के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और Amazon.in के अलावा Vijay Sales और Croma से 5 अक्टूबर तक डिवाइस प्री-ऑर्डर करने वालों को 15,199 रुपये कीमत वाला Surface Pro Keyboard एकदम फ्री दिया जाएगा। इसके 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 90,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरियंट 99,999 रुपये कीमत पर मिलता है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *