जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हाल ही में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर डीजल चोरी का बड़ा आरोप लगाया था। अब बीजेपी सांसद ने इसपर करारा जवाब दिया है। साथ ही संजय जायसवाल की बातों के बाद इस मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है। बीजेपी सांसद ने सवाल उठाया है कि गरिमा देवी सिकारिया ने जिस डीजल चोरी की चर्चा प्रशांत किशोर से की है क्या उसकी नायिका वह ख़ुद हैं ? गरिमा देवी सिकारिया बेतिया की मेयर हैं।

संजय जायसवाल ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज यह प्रश्न पूछने पर मजबूर हूं क्योंकि मैंvs दिनांक 19 सितंबर को लिखित दिया था कि डीजल के भ्रष्टाचार के जो भी कागज हैं वह सब नगर निगम की विशेष बैठक में रखे जाएं। इसके बावजूद 20 सितंबर को निगम की बैठक का पत्र निर्गत होता है और एजेंडा में डीजल चोरी के जांच को रखा तक नहीं जाता। मुझे यह भी पता चला है कि डीजल भरने के बाद सभी गाड़ियां बियाडा में वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया के गोदाम पर जाती थीं और वहां से तेल निकालकर बेचा जाता था और गाड़ियों को वापस पार्किंग स्थल पर लौटा दिया जाता था।

क्या यही कारण है कि बेतिया मेयर इस डीजल चोरी जिसके सारे सबूत सशक्त समिति के पास उपलब्ध हैं को सार्वजनिक नहीं करना चाहती‌ हैं? घोटाले में मेयर शामिल हैं इसका प्रमाण इस बात से भी मिलता है कि निगम के दो स्टाफ जुलुम साह और तबरेज ,डीजल का कूपन काटते थे , इनको महीनों पहले हटाने की अनुशंसा के बावजूद भी वे नगर निगम में रहकर अपना काला कारोबार चला रहे हैं।

यह पूरा घोटाला ही कहीं सशक्त समिति के द्वारा किया हुआ नहीं हो इसलिए कल मैं स्वयं माननीय मंत्री जीवेश कुमार जी से मिलकर जितने भी कार्य विगत दो वर्षों में सशक्त समिति के सदस्यों के वार्ड में हुआ है उन सबों पर एसआईटी बैठाऊंगा और सारी जांच वीडियोग्राफी से करवाऊंगा। दोनों कागज आपके सामने उपलब्ध है और तारीख भी दोनों की देख लीजिए । आखिर डीजल चोरी के सारे सबूत सार्वजनिक करने में मेयर को क्या एतराज है?

प्र्शांत किशोर ने कुछ कागजात दिखाते हुए हाल ही में दावा किया था कि इनका (संजय जायसवाल) एक पेट्रोल पंप है बेतिया में जो इनके भाई के नाम पर है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा था कि जब वो बेतिया में पदयात्रा कर रहे थे तो लोगों ने बताया कि संजय जायसवाल करीब 10 साल से नेशनल हाईवे का एक फ्लाईओवर बनने नहीं दे रहे थे क्योंकि इनके पेट्रोल पंप से पेट्रोल की बिक्री कम हो जाती। लोगों का जब दबाव हुआ तब उन्होंने वहां एक बोर्ड लगाया जिसमें लिखा था कि इस फ्लाईओवर का निर्माण मेरी वजह से नहीं बल्कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति नहीं देने से रूका हुआ है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *