उत्तर प्रदेश में किसी भी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के 34 जिलों में भूकंप पर आधारित एक बड़ी मॉक ड्रिल हुई। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) के पर्यवेक्षण में हुए इस अभ्यास में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 11 टीमों ने हिस्सा लिया। इस महाभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और प्रतिक्रिया समय का मूल्यांकन करना था। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चले इस अभ्यास में बचाव, राहत और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। अभ्यास के दौरान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड, फायर सर्विस और नागरिक सुरक्षा सहित कई अन्य टीमों ने मिलकर राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया।

नकली आपदा परिदृश्य बनाकर लोगों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और यातायात नियंत्रण जैसे कार्यों का सफल अभ्यास किया गया। इस दौरान जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने भी अभ्यास की समीक्षा की। अभ्यास के सफल समापन के बाद, सभी जिलों को 26 सितंबर तक अपनी विस्तृत रिपोर्ट यूपीएसडीएमए को सौंपनी होगी, ताकि कमियों की पहचान कर उन्हें दूर किया जा सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *