Honor ने अपने अगले मिड-रेंज फोन, Honor X9d, की लॉन्च डेट की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी है। यह फोन मलेशिया में 24 सितंबर, 2025 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह ऑनर का मजबूत फोन होगा। इसमें स्टील जैसी मजबूत बॉडी मिलेगी और यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69K रेटिंग के साथ आता है। फोन में 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा भी होगा। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोन में क्या खास मिल सकता है…
देखने में तो X9d, जुलाई में चीन में लॉन्च हुए Honor X70 से काफी प्रभावित है, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव भी हैं, जिनमें से एक है 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा। कंपनी इसकी मजबूती को सबसे ज्यादा महत्व दे रही है। Honor X70 की तरह, यह फोन IP69K रेटिंग के साथ आता है, यानी यह न सिर्फ धूल और पानी से, बल्कि तेज दबाव वाले स्प्रे से भी सुरक्षित रहता है। ऑनर ने अपने मजबूत फ्रेम को भी हाइलाइट किया है जो गिरने पर फोन को टूटने नहीं देगा और नॉर्मल ग्लास-स्लैब फोन से बेहतर तरीके से सुरक्षा प्रदान करेगा।
पावर भी कोई समस्या नहीं होगी। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन में 8300mAh की एक बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो किसी भी मेनस्ट्रीम के स्मार्टफोन में देखी गई सबसे बड़ी बैटरी में से एक है। इसका मतलब है कि यह कई दिनों तक चलेगी, इससे खासतौर से उन यूजर्स को फायदा मिलेगा, जो अक्सर सफर पर रहते हैं और अपने फोन को बार-बार चार्ज नहीं कर पाते।
