एसआईआर (गहन मतदाता पुनरीक्षण) के खिलाफ राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद दूसरी बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी बिहार दौरे पर आ रही हैं। करीब एक महीने के भीतर उनका बिहार का दूसरा दौरा होगा। 26 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगी। जहां बीते 15 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जनसभा की थी। बिहार को 40 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। इस दौरान उन्होने पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। अब पीएम मोदी के दौरे के महज दो हफ्ते के भीतर उसी पूर्णिया मेंa प्रियंका गांधी जनसभा करेंगी। जिसकी तैयारी बिहार प्रदेश कांग्रेस ने शुरू कर दी है।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के गढ़ में प्रियंका की रैली है। इस जनसभा की तैयारी में वो भी जुटे हुए हैं। वहीं पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बातचीत और ठहाके का वीडियो वायरल होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मखाना किसानों का दर्द सिर्फ राहुल गांधी समझते हैं, पीएम और उनकी सरकार मखाना किसानों को सिर्फ दर्द देना जानती है। पीएम ने ट्वीट में पूर्णिया एयरपोर्ट चालू करने के लिए प्रधानमंत्री का फिर से आभार जताया है।
