देश के बड़े लेदर निर्यातक समूह मिर्जा इंटरनेशनल और कारोबार में सहयोगियों के ठिकानों पर तीन दिन से जारी आयकर छापेमारी में अहम खुलासे हुए हैं। शनिवार को ग्रुप के उत्पादन और कागजों में मिलान में व्यापक स्तर पर हेराफेरी मिली है। टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। कानपुर, उन्नाव, हापुड़, आगरा, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई समेत देश भर में 38 जगह छापेमारी में अब तक करोड़ों की नकदी, ज्वेलरी बरामद हुई है। इनका हिसाब-किताब संबंधितों से मांगा गया है। गुरुवार सुबह छह बजे से आयकर विभाग की टीमों ने कानपुर, उन्नाव के 18, नोएडा में 11 ठिकानों के अलावा कई शहरों में छापेमारी शुरू की थी।

उधर, नगर निगम में अब जनसूचना अधिकारी के तहत कोई सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ आवेदक को आधार कार्ड भी लगाना होगा। नगर निगम सदन ने यह प्रस्ताव कर दिया है। बिना आधार के आवेदन पर कोई सूचना नहीं दी जाएगी। पिछले दिनों हुए नगर निगम सदन की बैठक में पार्षद रवि माथुर, प्रकाश केशवानी, राकेश जैन आदि ने प्रस्ताव लगाया था। उनका कहना था कि नगर निगम में सूचना अधिकार दुरुपयोग किया जा रहा है। सूचना मांगने वाले किसी और के नाम से जन सूचना अधिकार के तहत आवेदन कर देते हैं और संबंधित व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी तक नहीं होती है। सूचना अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कुछ जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। इसके तहत सूचना अधिकार के तहत आवेदन करने वाले के आधार की प्रति ली जाए, जिससे आवेदन के विषय में पूरी जानकारी मिल सके। नगर निगम सदन में बहस के बाद इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है।

यूपी के आगरा में थाना मलपुरा क्षेत्र के तहत रोहता-बमरौली अहीर मार्ग पर स्वामी धाम चौराहा पर दस वर्षीय बालक अपने साहस से अपहरणकर्ताओं के हाथों में आने से बच गया। उसने बाइक सवार अपहरणकर्ताओं के मुकाबले के लिए अपने दांतों को हथियार बनाया।

वे नाबालिग लड़की को एक मकान में ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद धमकाते हुए कहा कि मेरे पास बंदूक और तमंचे हैं। किसी को बताया या दोबारा बुलाने पर नहीं आई तो सबको बता देंगे। तुमको और तुम्हारे माता पिता को मार भी डालेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *