गणपति विसर्जन के दौरान लगातार बज रहे ढोल से परेशान हुईं कशिश कपूर, बोलीं- भाई बंद कर दोएक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने गणपति विसर्जन के दौरान बज रहे डोल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कशिश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लाउड म्यूजिकी की वजह से उनके सिर में दर्द हो रहा है और उन्हें बहुत दुख हो रहा है। गणपति विसर्जन के दौरान लगातार बज रहे ढोल से परेशान हुईं कशिश कपूर, बोलीं- भाई बंद कर दो
कशिश ने वीडियो में साफ शब्दों में कहा, “दूसरों को परेशान करके भक्ति कैसे होती है? मैं जानती हूं कि मैं ये बात कह रही हूं तो कुछ धर्म के रक्षक और पूजारी मेरे कमेंट्स पर आकर मुझे गालियां देंगे, लेकिन कृपया मेरी बात समझिए। मैं 20वीं मंजिल पर रहती हूं, घर के सारे खिड़की-दरवाजे बंद हैं, लेकिन जो नीचे शोर हो रहा है, वह मेरे सिर में घुस रहा है।” गणपति विसर्जन के दौरान लगातार बज रहे ढोल से परेशान हुईं कशिश कपूर, बोलीं- भाई बंद कर दो
उन्होंने आगे कहा कि गणपति विसर्जन का जश्न मनाना अच्छा है, वह खुद भी विसर्जन में गई हैं और इस त्योहार को पसंद करती हैं। लेकिन इतना लाउड म्यूजिक बजाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि 15-20 मिनट तक ठीक है, लेकिन साढ़े तीन घंटे से डोल और म्यूजिक की आवाजें आ रही हैं, जो सिर दर्द की वजह बन रही हैं। कशिश ने विनती की कि थोड़ी शांति से और कम वॉल्यूम पर म्यूजिक बजाया जाए।
कशिश ने कहा, “ना सुर है ना ताल है, खाली पीट रहे हो और 3.5 घंटे से पीट रहे हो। सिर में दर्द शुरू हो गया है, भाई बंद कर दो। भगवान समझेंगे कि आप बप्पा से प्रेम करते हैं। कृपया हम पर अत्याचार करना बंद करें।” इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ ने कशिश की बात का समर्थन किया तो कई लोगों ने इसे धार्मिक उत्सवों पर आलोचना माना। गणपति विसर्जन के दौरान लगातार बज रहे ढोल से परेशान हुईं कशिश कपूर, बोलीं- भाई बंद कर दो
