विजडम इंडिया
लखनऊ। रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति *प्रो. डॉ. हिमांशु एरन* को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ में आयोजित *”भारतीय प्रोस्थोडोंटिक्स रिस्टोरेटिव पेरियोडॉन्टिक्स सोसायटी” के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन* में मुख्य वक्ता (Keynote Speaker) के रूप में आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. एरन ने “डेंटल इम्प्लांट मामलों के निदान में मूलभूत और उन्नत तकनीकों की भूमिका” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने ग्रामीण भारत में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन के दौरान *KGMU की माननीय कुलपति पद्मश्री प्रो. सोनिया नित्यानंद* ने डॉ. हिमांशु एरन को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMC) के विशिष्ट पूर्व छात्र के रूप में सम्मानित किया। प्रो. नित्यानंद ने उन्हें एक श्रेष्ठ अकादमिक एवं कुशल प्रशासक के रूप में सराहा तथा उत्तराखंड की प्रतिष्ठित संस्था सुभारती विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर केजीएमसी के सशक्त पूर्व छात्र नेटवर्क की भी सराहना की तथा तीन प्रमुख दंत चिकित्सा विशेषज्ञताओं को एक मंच पर लाकर बेहतर रोगी सेवा के लिए आयोजित इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सम्मान प्राप्त करने के उपरांत डॉ. एरन ने अपने गुरुकुल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “KGMU में आकर हर बार ऊर्जा का संचार होता है। यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।”

यह तीन दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी *डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेंटर, KGMU, लखनऊ* में संपन्न हुई, जिसमें देशभर से लगभग 500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की वैज्ञानिक गुणवत्ता की प्रशंसा की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *