Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हिंदी थोपने के आरोप को लेकर सत्तारूढ़ महायुति सरकार और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है। इसी बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। शिंदे जब ये बोल रहे थे तब अमित शाह मंच पर बैठे थे। पहले शिंदे ने हिंदी में शाह की जमकर तारीफ की। इसके बाद उन्होंने गुजरातियों की तारीफ की। भाषण के अंत में ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ का नारा लगाया।
इतना ही नहीं अमित शाह की तारीफ करते हुए एकनाथ शिंदे ने शेरो शायरी भी कही। शिंदे ने कहा, ‘आपके बुलंद इरादों से तो चट्टाने भी डगमगाती हैं, दुश्मन क्या चीज हैं, तूफान भी अपना रुख बदल देता है। आपके आने से यहां की हवा का नूर बदल जाता है, आपके नाम से हर एक शख्स अदब से झुक जाता है।’
शिंदे के इस बयान को लेकर अब सूबे का सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस और उद्धव गुट ने जहां एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है, वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे का बचाव किया है।