Sambhaji Nagar Viral Video: महाराष्ट्र के संभाजी नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। उस वायरल वीडियो में एक दुकानदार 90 साल के बुजुर्ग दंपत्ति को मात्र 20 रुपये में मंगलसूत्र दे देता है। उस वीडियो के सामने आते ही हर कोई उस दुकानदार की जमकर तारीफ कर रहा है। उसकी उदारता पर फिदा हो रहा है।
दुकानदार ने बताई भावुक कहानी
अब उस दुकानदार का बयान भी सामने आया है। इस दुकानदार का नाम निलेश खिवानसार है। मीडिया से बात करते हुए वे कहते हैं कि वो बुजुर्ग दंपत्ति काफी स्वाभिमानी थे और फ्री में मंगलसूत्र नहीं चाहते थे, उन्हें कुछ ना कुछ पैसे तो देने ही थे। लेकिन मैंने उनसे पैसे लेने से मना कर दिया और उन्हें माला और पेंडेंट दे दिया। फिर भी कुछ ना कुछ पैसे वे देना चाहते थे, ऐसे में आशीर्वाद के रूप में मैंने दोनों से ही 10 रुपये ले लिए। एक ग्राम की सोने की ज्वेलरी थी जिस पर गोल्ड प्लाटिंग हो रही थी, इसकी कीमत 3000 रुपये के करीब होगी। लेकिन मैंने यह सब नहीं देखा और वो उन्हें दे दिया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वैसे वायरल वीडियो में जब 20 रुपये में उस बुजुर्ग दंपत्ति को वो मंगलसूत्र दिया जाता है, उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। बताया गया है कि यह बुजुर्ग पहले भी कई दुकानों पर जा चुके थे, वहां भी उनकी चाहत थी कि उन्हें एक मंगलसूत्र मिल जाए। लेकिन वहां उनका तिरस्कार हुआ और किसी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया। लेकिन संभाजी नगर की इस दुकान में उनका सपना पूरा हुआ, एक दुकानदार के बड़े दिल ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया, 20 रुपये में मंगलसूत्र तोहफे के रूप में दिया गया।
पहले भी सामने आए ऐसे वीडियो
इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। कई बार लोग बड़ा दिल दिखाते हुए इस तरह से मदद भी करते हैं। उनकी उस मदद से ना सिर्फ कई लोगों की मदद होती है बल्कि समाज में एक अच्छा संदेश भी जाता है। इस केस में भी हर कोई दुकानदार की जमकर तारीफ कर रहा है।