यूपी के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के सामने राज्य सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 41 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की मांग की है। साथ ही अन्य मानकों में भी अपनी योजनाओं के लिए मुफीद परिवर्तन का प्रस्ताव रखा है। इसी के साथ सरकार ने बिजली, पंचायत राज, स्वास्थ्य में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए करों में हिस्सेदारी के अलावा अलग से धनराशी की मांग की है। मसलन, स्वास्थ्य विभाग ने 26000 करोड़ रुपये और पंचायती राज विभाग ने 2.10 लाख करोड़ रुपये की मांग की है। वहीं बैठक में बिजली की दो कंपनियों के निजीकरण का भी मुद्दा उठा।
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बुधवार को आयोग के सदस्यों के साथ लोकभवन में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी दी। वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की मांगों को लेकर आयोग को मांग पत्र सौंपा है, जिसमें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश ने विशेष विकास योजनाओं के लिए स्पेशल फंड डीडीए दिए जाने की मांग भी उठाई है।
वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक के दौरान प्रदेश सरकार ने उत्तर के विकास और सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों का ब्यौरा पेश किया, जिसकी आयोग ने सराहना की। उत्तर प्रदेश की प्रमुख मांगों के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इनकम डिस्टेंस क्राइटेरिया 45 प्रतिशत, भौगोलिक क्षेत्रफल के अनुसार हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत, जनसंख्या के आधार पर आंकलन की जाने वाली धनराशि को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 22.5 प्रतिशत, जनसांख्यिकीय प्रदर्शन के अनुसार 12.5 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत, वन क्षेत्र के अनुसार 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत, कर संग्रहण प्रयास 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाने का प्रस्ताव आयोग को दिया गया है। दरअसल, यूपी चाहता है कि उसे अपनी आबादी के हिसाब से ज्यादा धनराशि मिले और उत्तर प्रदेश जब राज्य कक संग्रह करने में आगे है तो उसे उसी के मुताबिक धनराशि मिलनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग ने मांगे 26000 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पतालों में उपकरणों की खरीद, रखरखाव के अलावा अस्पतालों की हालत सुधारने, लैबों के निर्माण, सीटी स्कैन व अल्ट्रा साउंड मशीनों के लिए धनराशी की मांग की गई है। वहीं राज्य के मेडिकल कालेजों के निर्माण व वहां मरीजों के साथ ही पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों के लिए सुविधाएं भी इस धनराशि से जुटाने का प्रस्ताव रखा गया है।
पंचायती राज विभाग ने मांगी 2.10 लाख करोड़
पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि 2.10 लाख करोड़ रुपये 16 वें वित्त आयोग से विभाग के लिए मांगे गए हैं। जिसमें ग्राम सचिवालय, एसबीएम योजना, ब्लॉक भवन, जिला पंचायत भवन, शौचालय और हैंडपंप को रीबोर करने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि मांगी गई है।