आईएएस अर्पिता थुबे

“सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान ले तो एक दिन जरूर मिलती है।” यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन कुछ धुरंधर यह परीक्षा एक बार नहीं बल्कि दो बार पास कर लेते हैं। आईएएस अर्पिता थुबे की सफलता की कहानी ने इस बात को सच कर दिखाया है। (Pic Credit Instagram Account – ias_arpitathube)

ब्यूटी विद ब्रेन का बेमिसाल उदाहरण

आईएएस अधिकारी अर्पिता थुबे ने 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 214 रैंक हासिल की थी। अर्पिता थुबे ब्यूटी विद ब्रेन का बेमिसाल उदाहरण हैं। (Pic Credit Instagram Account – ias_arpitathube)

इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की

अर्पिता थुबे ने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

आईएएस अर्पिता थुबे सोशल मीडिया पर भी बहुत चर्चित नाम हैं। उनके इंस्टाग्राम 96 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *