अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी देशभक्ति दिखाते हुए भारत की उपलब्धियों पर गर्व जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए अग्निवीरों को भी सलाम किया है।
‘भारत माता की जय’
अमिताभ ने अग्निवीरों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अग्निवीर जिंदाबाद। भारत माता की जय!! जय हिंद।” इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत अब अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। लगभग 2.5 से 3 साल में हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।”
उन्होंने आगे जीडीपी के आंकड़े भी साझा किए –
-अमेरिका: $30.51 ट्रिलियन
-चीन: $19.23 ट्रिलियन
-जर्मनी: $4.74 ट्रिलियन
-भारत: लगभग $4 ट्रिलियन
ब्लॉग में की भारत की तारीफ
अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा, “जैसा मैंने एक्स पर कहा, भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। और 2.5 से 3 साल में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। यह उन कुछ गिने-चुने देशों में से एक है, जिन्हें आजादी पाए केवल 75 साल हुए हैं और फिर भी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।”
अग्निवीरों की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अग्निवीरों की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, “हाल में देश पर हुए हमले के समय, अग्निवीरों ने बहादुरी से मोर्चा संभाला। ये युवा सैनिक ‘अग्निपथ योजना’ के तहत सेवा करते हैं। चार साल की सेवा में ये अनुशासन, समर्पण और साहस से भरपूर प्रशिक्षण लेते हैं। इनका जोश और देशभक्ति भारत की सेना को और मजबूत बनाता है। मैं उन्हें सलाम करता हूं, जिन्होंने दुश्मनों का डटकर सामना किया।”