यूपी में मौसम दोहरा मिजाज दिखा रहा है। जहां एक ओर पूर्वी हिस्से रविवार को जबरदस्त तपिश की चपेट में रहे, वहीं पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई जिससे कई जिलों में पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पूर्वी हिस्सों के अनेक जिलों में आज भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहा और इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

इसके मुताबिक, इस दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा उरई में अधिकतम पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, कानपुर में 39.2 डिग्री, झांसी में 38.9, प्रयागराज में 38.6 और फतेहगढ़ में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मुजफ्फरनगर जिले में सबसे ज्यादा 14 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा प्रयागराज में 8.4 मिमी, बरेली में 4.9 मिमी, शाहजहांपुर में 1.8 मिमी और सुल्तानपुर में 0.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी। अधिकारियों के मुताबिक, तेज आंधी-बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कुछ निचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे राज्य में मेघगर्जन के साथ बारिश होने अथवा छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है।

बाबतपुर के लिए डायवर्ट हुई चार विमान

खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे की दृश्यता सामान्य से कम हो गई। जिसके कारण दिल्ली के चार फ्लाइट्स डायवर्ट कर वाराणसी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं, दुबई से उड़ान भरकर दिल्ली जा रहे मौसम और ईधन की कमी के चलते बाबतपुर के लिए बायवर्ट होना पड़ा। वहीं, एक साथ कई विमानों के डायवर्ट होने के कारण यात्रियों की संख्या अधिक हो गई। जिस वजह से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *