खुद की ही पोर्न वीडियो बनाकर विभिन्न साइट पर बेचने के आरोप से घिरे सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ वरुणेश दूबे ने सोशल मीडिया पर अपना पहला बयान जारी किया है। चिकित्सक पर उनकी पत्नी ने ही ये गम्भीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इसके अलावा तमाम वीडियो और फोटो साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध कराया था। अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद पहली बार चिकित्सक वरुणेश दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने वीडियो में खुद पर लगे आरोपों को फर्जी बताया है। पत्नी और ससुरालियों पर प्रॉपर्टी के लिए बदनाम करने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं।

इन्स्टाग्राम पर जारी अपने वीडियो की शुरुआत डॉ वरुणेश दूबे ने जय श्रीराम से करते हुए यह कहते दिख रहे हैं कि थोड़ा सा कठिन समय चल रहा है। कुछ धन, धान्य और पैसे के लालची भेड़ियों के बीच में मैं थोड़ा घिरा हुआ हूं। जिनके मन में स्नेह प्रेम नहीं है, केवल दूसरे के प्रॉपर्टी पर कब्जा करना है। कई जगहों पर फेक वीडियो मेरे सॉफ्टवेयर साले के द्वारा बनाए गए हैं और उसे प्रचारित किया गया है। लोगों को यह बताया जा रहा है कि इतना अपमान होने के बाद ये आत्महत्या कर लेंगे। यह बात सत्य है कि मेरे लिए प्रतिष्ठा जान से बढ़कर है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि झूठे आरोपों की वजह से मैं इस तरह का कायरता पूर्ण कदम उठाऊं। मुझे इन भेड़ियों से घिरे हुए मकड़जाल से निकलना है और मुझे अपने आप को सच्चा साबित करना है वो मैं करके रहूंगा।

आगे वह कह रहे हैं कि लोगों के दिमाग में ये जरूर है कि अपमान के चलते मैं कोई गलत कदम उठा सकता हूं। उन्होंने कहा कि इसी का फायदा उठाकर मेरे ससुराली मेरे साथ कोई भी घटना कर सकते हैं। यदि मेरे साथ इस तरह की कोई भी घटना होती है तो सभी समझ जाएं कि मेरी हत्या की गई है।

चिकित्सक ने कहा, पत्नी से पहले से रहा है विवाद

फेसबुक पर जारी एक वीडियो में चिकित्सक डॉ वरुणेश दूबे ने कहा है कि उनका विवाद पत्नी से पहले से चल रहा है। पूर्व में दो बार शांतिभंग की धारा में दोनों लोगों का चालान भी चुका है। इस वीडियो में उन्होंने अपने पत्नी पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर विवाद करने, मौसी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला

संतकबीरनगर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जेल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वरुणेश दूबे पर उनकी पत्नी ने एक लड़के के साथ पोर्न फिल्म बनाने और उसे पोर्न साइट पर बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस और अधिकारियों को कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। पत्नी ने विरोध करने पर मारने-पीटने का भी आरोप लगाया है। पत्नी का दावा है कि डॉक्टर के घर के अंदर कई राज छिपे हैं पुलिस ने सोमवार की शाम मुकदमा दर्ज किया। उधर, डॉक्टर ने पत्नी से विवाद का पुराना वीडियो जारी किया है। सिम्पी पांडेय ने पुलिस को बताया है कि उसके पति डॉ. वरुणेश दूबे जिले में चिकित्सक हैं। पहले वह उनके साथ सरकारी आवास में रहती थी। कुछ समय पहले डॉक्टर ने उसे जबरन गोरखपुर में स्थित मेरे आवास पर पहुंचा दिया। जब यहां आने को बोलती थी तो मेरे साथ मारपीट करते थे। पता करने के बाद पता चला कि मेरे पति एक लड़के को आवास पर लाकर पोर्न वीडियो बनाते हैं। उसे पोर्न साइट पर अपलोड करके पैसा भी कमाते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसे जब यह जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया। जिससे आक्रोशित होकर पति ने मारा-पीटा भी। जब वह जिले में स्थित सरकारी आवास पर पहुंची तो वहां पर ताला बंद करा दिया गया। पीड़िता ने बताया कि आवास की तलाशी ली जाए तो सभी साक्ष्य और कुकृत्य सामने आ जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *