यूपी में प्राइमरी शिक्षकों के जिले की बाहर और भीतर पारस्परिक तबादले की तिथि घोषित कर दी है। तबादले के लिए जोड़ा बनाए जाने से लेकर तबादला आदेश जारी होने तथा कार्यभार ग्रहण एवं कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया भी ग्रीष्मावकाश के दौरान ही सम्पन्न कराई जाएगी। इस संबंध में सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर दिया गया।

आदेश में कहा गया है कि अंतर्जनपदीय म्युचुअल ट्रांसफर के लिए 19 मई से 26 मई के बीच जोड़ा बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और तबादला आदेश 28 मई को जारी किए जाएंगे। तबादले के बाद कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया 29 मई से 5 जून के बीच पूरी कराई जाएगी। इसी प्रकार जिले के अन्दर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाएं 29 मई से 6 जून के बीच जोड़ा बना सकेंगे। इनके तबादले के आदेश 9 जून को जारी किए जाएंगे। इनका ताबदला आदेश जारी होने के बाद कार्यमुक्त/ कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया 10 जून से 15 जून के बीच सम्पन्न कराई जाएगी।

इटावा में पांच साल बाद होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर और अंतर्जनपदीय तबादलों का रास्ता खुल गया है। इसके लिए आवेदन दे दिए गए हैं और उन आवेदनों का जिला स्तर से सत्यापन भी कर दिया गया है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन है। पिछले 5 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले नहीं हुए थे और शिक्षक इस बात का इंतजार कर रहे थे कि तबादले कब हों। इस बार जिस तरह से प्रक्रिया शुरू की गई है और ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन का काम पूरा हो गया है उससे लगता है पारस्परिक सहमित से तबादले हो जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में इस बार जिस तरह तबादलों की प्रक्रिया शुरू हुई है उससे लगता है कि इस बार जिले के अंदर भी शिक्षकों की पारस्परिक तबादले हो जाएंगे।

इस प्रक्रिया के लिए अंतर्जनपदीय आवेदनों तथा जिले के अंदर के तबादलों के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र मांगे गए थे। इनमें अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 207 शिक्षकों ने आवेदन किया है। जिले के अंदर ही तबादलों के लिए 276 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इन सभी ऑनलाइन आवेदनों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से ऑनलाइन सत्यापित भी कर दिया गया है। ऑनलाइन सत्यापन 14 मई को होना था लेकिन बाद में 2 दिन का समय बढ़ा दिया गया और बढ़े हुए समय में 16 मई तक सभी आवेदनों का सत्यापन कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ऑनलाइन सत्यापन कर दिया गया है अब आगे की प्रक्रिया निर्धारित निर्देशों के अनुसार चलेगी। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 6 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इस बार जिले के अंदर जो तबादले किए जा रहे हैं वह पारस्परिक सहमति के आधार पर ही किए जाएंगे। यह आपसी समझदारी शिक्षक ही आपस में बनाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *